उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बाबा साहब के संविधान को खत्म कर रही बीजेपी - सपा मुखिया अखिलेश यादव

By

Published : Dec 1, 2022, 5:30 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

संभलः समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को संभल जिले के फरीदपुर गांव पहुंचे. यहां उन्होंने सपा विधायक पिंकी यादव के दिवंगत पिता विजेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया. वहीं, उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि 'दंगे कराने वाले आज सत्ता में बैठे हैं, जबकि बीजेपी नफरत फैलाने और दंगे कराने का आरोप सपा पर लगा रही है. अपने चहेतों को बीजेपी ने मुंबई में छ: हजार करोड़ में साठ लाख करोड़ की जमीन दे दी'. रिवर फ्रंट पर अखिलेश ने कहा कि 'चाचा जांच से नहीं डरते ध्यान भटकाने को बीजेपी ऐसी बात करती है. पहले गरीबों को चना, नमक, रिफाइंड दिया जा रहा था. वोट खत्म होते ही वह भी बंद कर दिया. यही नहीं बीजेपी बाबा साहब के संविधान को खत्म कर रही है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. आजम खां को लेकर कहा कि वह इमोशनल नहीं हुए हैं उनके साथ जो हुआ वह किसी नेता के साथ नहीं हुआ समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है'.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details