दीदी मेरे मम्मी-पापा के अलावा कोई नहीं है, उन्हें बचाओ..., लड़की को रोता देख भावुक हुईं SP चारू, देखिए Video - औरैया सड़क हादसे में मौत
औरैया में एसपी चारू निगम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एसपी चारू एक रोती हुई लड़की को सांत्वना देती हुई नजर आ रही है. दरअसल सोमवार की सुबह करीब 8 बजे सदर कोतवाली क्षेत्र के मिहौली के पास हाईवे पर सड़क दुर्घटना (auraiya road accident) में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 3 अन्य लोग घायल हो गए थे. इन घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. इस हादसे में बाल-बाल बची रेनू अपने मम्मी, पापा और बहन की मौत की खबर पाकर बिलख-बिलखकर रो पड़ी. रेनू को रोता देख एसपी चारू निगम अपने आप को रोक नहीं पाई और नम आंखों से रेनू को गले लगाकर उसे सांत्वना देने लगी. एसपी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST