सोनभद्र: चौकी में घुसकर सिपाही को पीटा, दो सगे भाई गिरफ्तार - Soldier beaten up in Sonbhadra
सोनभद्र के शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बीना पुलिस चौकी में गुरुवार की देर शाम एक सिपाही को पीटने और चौकी इंचार्ज से हाथापाई और तोड़फोड़ का मामला सामने आया. घटना के बाद शक्ति नगर थाना अध्यक्ष नागेश कुमार सिंह मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि अनपरा थाना क्षेत्र के निवासी परवेज़ राज सिंह और देवेशराज सिंह अपनी सफारी गाड़ी से किसी काम से शक्तिनगर के खड़िया बाजार की तरफ गए थे. रास्ते में बीना क्षेत्र में कोयला लदे वाहनों की कतार के चलते वहां लगे जाम को लेकर सिपाही शुभेंद्र उपाध्याय से उनकी नोकझोंक हो गई थी. हालांकि वहां मामला शांत हो गया था. लेकिन, मौके से लौटने के बाद दोनों भाइयों और एक अन्य व्यक्ति ने बीना चौकी में पहुंचकर वहां बैठे सिपाही शुभेंदु की पिटाई कर दी. जब चौकी इंचार्ज अश्विनी राय ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनसे भी हाथापाई की और चौकी में रखी कुर्सियों को भी तोड़ दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST