मिलिए लखनऊ की ऐसी बेटी से जो कराती है निराश्रित शवों का दाह संस्कार, कोरोना काल में भी नहीं मानी हार - कोरोना काल
लखनऊ : याद करिए कोरोना काल का वह भयावह मंजर जब रिश्तों का ताना-बाना भी बिखरने लगा था. लोगों को अपने आत्मीयजनों की अंत्येष्टि के लिए चार कंधे भी नसीब नहीं हो रहे थे. ऐसे समय में भी लखनऊ की बेटी वर्षा वर्मा (social worker Varsha Verma) ने हार नहीं मानी. वह बिना कोरोना वायरस का खौफ किए अस्पतालों से शवों को लेतीं और शवदाह गृह में अंतिम संस्कार करतीं. वर्षा का निराश्रित लोगों का सहारा बनने का यह अभियान आज भी बदस्तूर जारी है. आखिर वर्षा ने इस सेवा की शुरुआत कैसे की? घर परिवार का उन्हें कितना सहयोग मिलता है, इस सामाजिक कार्य में? इस काम के लिए पैसों का प्रबंध वह कहां से करती हैं? भविष्य में वह और क्या करना चाहती हैं? इन्हीं सब सवालों को लेकर हमने वर्षा वर्मा से बातचीत की. देखें यह साक्षात्कार...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST