डीजे वाले बाबू की सिंगर आस्था गिल ने मेरठ में किया कोलाहल, देखें VIDEO - वार्षिकोत्सव महोत्सव कोलाहल 2022
मेरठ: बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी आवाज देने वाली मशहूर सिंगर आस्था गिल ने मेरठ के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में लाइव प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया. जिसमें आस्था गिल ने एक से बढ़कर एक गाने सुनाकर छात्र-छात्राओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. सिंगर आस्था गिल ने अपने गीतों की लड़ी में सोनम कपूर की हिट फिल्म खूबसूरत का गीत "अभी तो पार्टी शुरू हुई है" से शुरुआत की. यह सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव कोलाहल 2022 का 13वां संस्करण था. इसके तीनों दिन अलग-अलग थीम पर कॉलेजों के छात्रों ने अपनी प्रस्तुति दी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST