उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शुभ छपरा

ETV Bharat / videos

सिविल सर्विसेज में जाना चाहते हैं शुभ छपरा, इंटर में हासिल किए इतने अंक - यूपी बोर्ड परीक्षा

By

Published : Apr 25, 2023, 6:11 PM IST

महोबाः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इसमें महोबा के छात्र शुभ छपरा ने टॉप सर्वाधिक 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. उन्होंने 500 में से 489 नंबर प्राप्त किए हैं. शुभ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का छात्र है. वहीं, इसी कॉलेज के पुष्पराज सिंह यादव ने सातवां स्थान प्राप्त किया. छात्रों की सफलता से उनके परिजनों के साथ-साथ जिले में खुशी की लहर है. शुभ के घर पर एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर,   एडीएम चरखारी स्वेता पांडेय के साथ बड़ी संख्या में लोग बधाई देने पहुंचे. विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने छात्र को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया. वहीं, एसडीएम ने शुभ को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए पेन भेंट किया तो वहीं एमएलसी ने फूल माला पहनाकर मिठाई खिलाई. शुभ ने पत्रकारों से बात करते हुऐ कहा कि वह सिविल सेवा में जाना चाहता है और आईएएस बनने की इच्छा रखता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details