श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इस्कॉन मंदिर में भजनों पर झूमे श्रद्धालु, देखें VIDEO - Janmashtami Festival with Bhajan Kirtan
मथुरा: ब्रज वासियों को इंतजार है तो अपने नटखट कन्हैया का, जिनका आज (19 अगस्त) मध्य रात्रि 12:00 बजे जन्म उत्सव होगा. श्रीकृष्ण की नगरी में जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर वृंदावन के इस्कॉन मंदिर में हरि कीर्तन के साथ श्रद्धालु विदेशी श्रद्धालु नाचते हुए उत्सव मना रहे हैं. चारों तरफ भजन कीर्तन के साथ श्रद्धालु मंदिरों में ढोल नगाड़े की धुन पर नाच रहे हैं. श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर द्वारकाधीश वृंदावन के इस्कॉन मंदिर, प्रेम मंदिर और बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी लंबी कतारें लगी हुई है. जहां जन्माष्टमी महोत्सव पर्व पर जनपद में 20 से 25 लाख श्रद्धालुों के आने का अनुमान प्रशासन द्वारा लगाया गया है. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST