मेरठ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, सामने आयी दिल को छू लेने वाली तस्वीरें, देखिए - श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व
मेरठ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों में भव्य तैयारी की गई है. मेरठ के औघड़नाथ मंदिर की सजावट देख हर किसी की नजरें मंदिर पर टिकी ही रह जा रही है. लाखों फूलों से बांके बिहारी का श्रृंगार किया गया है. वृंदावन से आए कारीगरों ने यह भव्य सजावट की है. श्री राधा कृष्ण का श्रृंगार जो भी देख रहा है, वह इस सजावट की तारिफ कर रहा है. बांके बिहारी के दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं के राधे-राधे जयघोष से पूरा मंदिर गूंज रहा है. श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर बाल गोपाल की झांकी सजाने के लिए कई तरह के छोटे खिलौने बाजार की शोभा बढ़ा रहे हैं. औघड़नाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष ने बताया कि वृंदावन से 10 कारीगर बांके बिहारी को सजाने के लिए आए हैं. मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है बाबा औघड़दानी का भव्य दरबार सजा है तो माता रानी के दरबार में भी आकर्षक सज्जा हुई है. झांसी की सजावट के लिए कालिया नाग श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर झांकी सजाने के लिए कई तरह के छोटे खिलौनो की भी काफी डिमांड है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST