UP Board 12th Result 2023: डॉक्टर बनकर सेवा करना चाहते हैं इंटर में 5वीं रैंक लाने वाले शिवम पटेल - up board 12th topper
बाराबंकी:यूपी बोर्ड की परीक्षा में बाराबंकी जिले ने एक बार फिर परचम लहराया है. यहां के साईं इंटर कालेज के इंटर के छात्र शिवम पटेल ने उत्तर प्रदेश बोर्ड की मेरिट में 5 वां स्थान हासिल किया है. शिवम को 90 प्रतिशत अंक मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उनका नाम टॉप टेन में होगा ऐसी शिवम को उम्मीद नहीं थी. शिवम को 96.60 प्रतिशत अंक मिले हैं. शिवम ने 500 में 483 अंक हासिल कर प्रदेश की टॉप टेन सूची में अपना नाम दर्ज कराया है. वहीं, शिवम को इंटरमीडिएट बॉयोलॉजी से उसे यह उपलब्धि हासिल हुई है. मूल रूप से कोठी थाना क्षेत्र के कालीदीन पुरवा गांव के रहने वाले शिवम के पिता एक निजी स्कूल में शिक्षक हैं. शिवम बाराबंकी शहर में पिता के साथ किराए के मकान में रहते है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में शिवम पटेल ने कहा कि सिविल सेवा में जाने की बजाय वह डॉक्टर बनकर आमजन की सेवा करना चाहते है.