वाल्मीकि जयंती पर SDM ने बच्चों को संस्कृत में सुनाया श्लोक, देखें Video - वाल्मीकि जयंती पर संस्कृत प्रतियोगिता
कौशाम्बी के गेस्ट हाउस में वाल्मीकि जयंती पर संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन का मकसद बच्चों में संस्कृति के प्रति लगाव बढ़ाना था. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंचे एसडीएम ने संस्कृत श्लोक गाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया. एसडीएम द्वारा गाया गया श्लोक सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. संस्कृत विद्यालय के प्रयागराज मंडल के उपनिरीक्षण रविन्द्र सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन हर साल किया जाता है. इसका मकसद है कि छात्रों को संस्कृत के प्रति जागरूक किया जा सके. इस प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को नगद पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया जाता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST