Watch Video: सावन के पहले सोमवार पर मर्यादित कपड़े पहनकर मंदिरों में पहुंचे श्रद्धालु - औघड़नाथ मंदिर में ड्रेस कोड
मेरठ:पश्चिमी उत्तर प्रदेश केप्रसिद्ध औघड़नाथ मंदिर समिति के निर्णय के बाद सोमवार की सुबह से देर शाम तक ड्रेस कोड में भक्त जलाभिषेक करने पहुंचे थे. मंदिर समिति द्वारा आने वाले भक्तों के लिए मर्यादित वस्त्रों में मंदिर में आने का निर्देश दिया गया था. जिसमें कहा गया था कि छोटे और मॉर्डन लुक के कपड़ों में मंदिर न आंए. इस दौरान लोग बताए गए ड्रेस कोड के मुताबिक ही कपड़े पहनकर मंदिर पहुंच रहे थे. ईटीवी भारत के संवाददाता ने औघड़नाथ मंदिर में आए शिवभक्तों से बात की. मंदिर आने वाले भक्तों ने कहा कि मर्यादित वस्त्र पहनकर आने का नियम सराहनीय एवं स्वागत योग्य है. मंदिर समिति से जुड़े सदस्यों पदाधिकारियों ने बताया कि ड्रेस कोड के बिना अगर कोई मंदिर में आने की कोशिश करेगा तो उसे समझाकर वापस कर दिया गया. आचार्य मनजीत धर्मध्वज ने बताया कि इस बार सावन माह में 8 सोमवार हैं. इस वजह से काल सर्प दोष, बंधन दोष, व्यापार में परेशानी,नौकरी में दिक्कतों से उभरने और आरती मानसिक और शारीरिक परेशानियों से लोगों को मुक्ति मिलती है. वहीं, पंडित ओमदत्त शर्मा ने बताया कि श्रावण मास जप, तप और ध्यान के लिए उत्तम समय होता है. इसमें सोमवार का दिन चन्द्र ग्रह का दिन होता है और चन्द्रमा के नियंत्रक भगवान शिव हैं. इस दिन पूजा करने से न केवल चन्द्रमा बल्कि भगवान शिव की कृपा भी बरसती है.