मऊ में बढ़ा सरयू नदी का जलस्तर, गांव में घुसा बाढ़ का पानी - गांव में बाढ़
मऊ के मधुबन तहसील के दुबारी क्षेत्र (देवरांचल) में सरयू नदी का जलस्तर (Saryu river water level) बढ़ता जा रहा है. वहीं, बढ़ते जलस्तर के कारण लोग ऊंचे स्थानों पर रहने के लिए मजबूर हो रहे है. मधुबन विधायक रामविलाश चौहान ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र का दौरा किया. जहां की स्थिति बहुत ही गंभीर है. बाढ़ से घिरे लोगों को स्कूल में ठहराया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST