भड़काऊ पोस्ट को लेकर युवक को सज़ा, पंचायत में चप्पल से हुई पिटाई - Youth beaten with slippers in Panchayat
सहारनपुर में 4 दिन पहले दो युवकों ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट वायरल कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया था. इससे एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा था. इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मनीष योगाचार्य ने ग्राम साढौली कदीम के शावेज पुत्र लियाकत एवं लतीफपुर भूड़ निवासी शब्बीर पुत्र शरीफ को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया था. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने साढौली कदीम निवासी शावेज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसका साथी फरार था. युवक के परिजनों ने पकड़ कर दोनों समुदाय की बैठक कर भरी पंचायत में जूते चप्पलों से उसकी पिटाई कर दी. युवक की पीटीई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST