उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पुलिस इंस्पेक्टर ने पेश की मिसाल, जाम में फंसे बच्चों को पानी पिलाया और खेली अंताक्षरी

By

Published : Aug 18, 2022, 10:29 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST

सहारनपुर में बुधवार को सीएम योगी का दौरा था. मुख्यमंत्री के दौरे के के चलते कई जगह जाम भी लगा. इसमें फंसे स्कूली बच्चों को देखकर कुतुबशेर थाना अध्यक्ष पीयूष दीक्षित न सिर्फ बच्चों को पानी पिलाया, बल्कि उनके साथ अंताक्षरी भी खेली. बच्चों के साथ इंस्पेक्टर पीयूष दीक्षित के इस व्यवहार को खूब सराहना हो रही है. बुधवार को थाना कुतुबशेर इलाके के नगर निगम में सीएम योगी का दौरा था. प्रोटोकॉल के तहत अंबाला रोड़ पर ट्रैफिक को रोकना पड़ा. दोपहर का वक्त होने की वजह से स्कूलों की भी छुट्टी हो गई. इसके चलते चिलचिलाती धूप में बच्चों से भरी स्कूल बस भी जाम में फंस गई. करीब एक घण्टा तक ट्रैफिक रूका रहा. इसकी जानकारी थाना अध्यक्ष पीयूष दीक्षित को मिली, तो वो पानी की बोतलें लेकर स्कूल बस के पास पहुंच गए. उन्होंने बच्चों को पानी बोतलें बांटी और उनके साथ अंताक्षरी खेल कर मनोबल बढ़ाया. इंस्पेक्टर पीयूष दीक्षित अपराधियों के लिए अपने सख्त रवैया के लिए जाने जाते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details