कॉपी-पेस्ट मैसेज करने वालों पर होगी कार्रवाई, बच्चा चोर गिरोह की अफवाह पर बोले DIG - सहारनपुर बच्चा चोर गिरोह
सहारनपुर में इन दिनों सोशल मीडिया पर डरावने मैसेज वायरल हो रहे हैं. व्हाट्सएप मैसेज पर बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की बात कही जा रही है, जिसके बाद जनपद वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सहारनपुर डीआईजी सुधीर कुमार ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि इस तरह के मैसेज (वायरल मैसेज) को नजर अंदाज करें. ऐसे मैसेज फैला कर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. जहां ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST