वसूली वीडियो पर BJP पार्षद की सफाई, बोले- उधार के पैसे लेते समय बनाया गया वीडियो - बीजेपी पार्षद यशपाल पुंडीर
स्मार्ट सिटी सहारनपुर के वार्ड 12 से बीजेपी पार्षद यशपाल पुंडीर का अवैध वसूली की खबर ETV भारत पर प्रसारित किए जाने के बाद जहां नगर निगम में हलचल मची है. वहीं, बीजेपी पार्षद यशपाल पुंडीर ने ETV भारत पर आकर अपनी सफाई दी है. पार्षद ने वीडियो को न सिर्फ विपक्षी दलों की साजिश बताया है बल्कि सफाई नायक पर तबादले बदला लेने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि सफाई नायक से उन्होंने कोई रिश्वत नहीं बल्कि उधार के पैसे वापस लिए हैं, जिसका वीडियो उसने बनाकर वायरल कर दिया. गौरतलब है कि वायरल वीडियो में उधारी के पैसों का कहीं जिक्र ही नहीं है. अब बीजेपी पार्षद यशपाल पुंडीर की सफाई में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST