मिर्जापुर में रोपवे कर्मचारी को पुलिसकर्मी ने लात घुसो की पीटा, VIDEO VIRAL
मिर्जापुर: जनपद के विंध्याचल धाम में नवरात्रि का मेला चल रहा है. दूरदराज से लाखों की संख्या में हर दिन श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. वहीं, त्रिकोण मार्ग पर स्थित काली खोह मंदिर के पास बने रोपवे का भी सवारी करने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मेला क्षेत्र में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस की व्यवस्था की गई है. मगर एक पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं को सुविधा देने की बजाय रोपवे कर्मचारी से भिड़ते दिखाई दे रहा है. रोपवे परिसर से भीड़ को निकाल रहे कर्मचारी ने पुलिसकर्मी को साइड हटने को कहा तो नाराज पुलिसकर्मी रोपवे कर्मचारी को लात घुसो से मारते हुए केविन तक ले गए, जिसका वीडियो लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इसके बाद नाराज रोपवे कर्मचारियों ने रोपवे का संचालन बंद कर दिया. साथ ही पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं, वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने मामले की जांच करते हुए तत्काल पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.