मंदिर से घर लौट रही महिला के गले की चेन तोड़कर ऐसे भागा लुटेरा - saharanpur latest news
सहारनपुर में मंदिर से घर लौट रही कानूनगोयान मोहल्ला निवासी ऊषा कत्याल (50) की करीब डेढ़ तोले सोने की चेन तोड़कर लुटेरा भाग निकला. वह अपने साथी के साथ बाइक से ऊषा का काफी देर से पीछा कर रहा था. लूट के बाद दोनों बाइक से भाग निकले. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस फुटेज की जांच कर रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST