रायबरेली: टैंकर ने स्कूल बस में मारी टक्कर, 19 बच्चे घायल, 5 की हालत गंभीर - ऊंचाहार तहसील क्षेत्र
रायबरेली: ऊंचाहार तहसील क्षेत्र में गुरुवार को एक टैंकर ने स्कूल बस में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से टकरा गई. जानकारी होते ही आसपास के लोग घटना स्थल की तरफ भागे. उन्होंने आनन-फानन बस में सवार 19 बच्चों को निकाला. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायल बच्चों को सीएचसी ऊंचाहार पहुंचाया. हादसे में 5 गंभीर घायल बच्चों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. उधर टक्कर मारने वाला टैंकर चालक टैंकर लेकर मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST