Road Accident in Lucknow : बेकाबू बाइक से कई फिट हवा में उछल गए बाइकसवार, एक की मौत, देखें वीडियो - died due to not wearing a helmet
लखनऊ : पारा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई. बाइक बेक़ाबू होकर सड़क के नीचे उतर गई. दोनों बाइकसवार कई फीट हवा में उछल गए. जिनमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और पीछे बैठा साथी घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया औऱ घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया. पुलिस के अनुसार अगर युवक हेलमेट लगाए होता तो उसकी जान बच सकती थी. हादसे के वक्त युवक अपनी बुआ के घर से लौट रहा था. हादसे की घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई है.
राजधानी समेत आउटर की सड़कों, हाईवे पर बिना हेलमेट के दोपहिया चलाना हादसे को न्योता देने के समान है. हेलमेट न लगाने की वजह से वाहन चालक सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं. अधिकांश दुर्घटनाओं में सिर में गंभीर चोट की वजह से अत्यधिक खून बहना मौत की वजह बन रहा है. पुलिस के आंकड़ों पर नजर डालें तो हर महीने सड़क हादसे में कई लोगों की मौत हेलमेट न पहनने के कारण हो रही है. हर मौत के बाद लोगों के बीच यही चर्चा होती है कि काश दोपहिया सवार हेलमेट पहना होता तो उसकी जान बच जाती.
पुलिस के अनुसार होली के दिन लखनऊ के पारा कोतवाली अंतर्गत मुन्नू खेड़ा रोड पर एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर हादसे के शिकार हो गई. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज चल रहा है. हादसे की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसमें देखा जा सकता है कि मोटरसाइकिल की राफ्तार बहुत तेज थी. बेक़ाबू होकर बाइक सड़क किनारे उतर गई और बाइक पर बैठे दोनों युवक कई फिट ऊपर हवा में उछलते दिखाई दे रहे हैं. इंस्पेक्टर पारा तेज बहादुर सिंह के मुताबिक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई. दुर्घटना में एक युवक की मौके पर मौत हो गई है. बाइक पर पीछे बैठे युवक को गंभीर चोटें आई हैं, जिसकी हालात अभी नाजुक बनी हुई है. बाइक के नंबर प्लेट व मृत युवक के पास मिली आइडेंटिटी की आधार पर युवकों के शिनाख़्त के प्रयास किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Lucknow में स्कूटी सवार बदमाशों ने डीसीएम के ड्राइवर को मारी गोली, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस