फिल्म प्रमोशन के बीच भोजपुरी अभिनेता भूले मर्यादा, स्कूली बच्चों के बीच गाया अभद्र गाने - obscene song in school for film promotion
वाराणसी: भोजपुरी फिल्म के प्रमोशन के बीच भोजपुरी स्टार अपनी मर्यादा भूल गए. मामला काशी के लंका थाना क्षेत्र सुसुवाही में स्थित निजी स्कूल का है. जहां भोजपुरी स्टार व गायक रितेश पांडे अपनी आने वाली फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे. प्रमोशन के दौरान रितेश पांडे हाई स्कूल के बच्चों के सामने अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के साथ भोजपुरी के अश्लील गाने गाने(ritesh pandey sang obscene song) लगे. यही नहीं बकायदा उन्होंने बच्चों से उन गाने को दोहराने की अपील भी की. ऐसे में ये मामला तब तूल पकड़ लिया जब रितेश पांडे की अश्लीलता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने के साथ ये भोजपुरी एक्टर आलोचनाओं का शिकार हो गया. लोगों ने आलोचना संग उन पर अश्लीलता परोसने का आरोप लगाया.देखें वायरल वीडियो...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST