उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय

ETV Bharat / videos

एरियर का भुगतान करने के नाम पर शिक्षक से वसूली, वीडियो वायरल

By

Published : Jun 2, 2023, 10:44 PM IST

संभलः जिले में भ्रष्टाचार से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है. बेसिक शिक्षा महकमे में रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल हुआ है. मामला बेसिक शिक्षा विभाग के चंदौसी कस्बा स्थित वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय का है, जहां तैनात लिपिक पर एरियर का 6 लाख 67 हजार रुपये बिल पास करने को रकम का दस प्रतिशत मांगने का आरोप है. जिले के कुढ़फतेहगढ़ कंपोजिट विद्यालय में तैनात पीड़ित शिक्षक चन्द्र मोहन ने 50 हजार रुपये एडवांस दे दिए, जिसका उसने वीडियो बनाया. यही नहीं वीडियो बनाकर उसे वायरल भी कर दिया. पीड़ित शिक्षक ने डीएम से लिपिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, शिक्षक चंद्रमोहन का आरोप है एरियर बिल पास कराने को उसने बाबू को रिश्वत में 50 हजार एडवांस दिए हैं. उसने बताया कि आरोपी बाबू न उसका रिश्तेदार है और न वह उसे जानता है. हाल ही में ट्रांसफर होकर इधर आया है. उधर आरोपी बाबू प्राप्त रकम को उधार में वापस मिली रकम बताकर खुद को बचाने की कोशिश में है. हैरानी की बात यह है कि लेखा अधिकारी के एल सारस्वत भी अपने कर्मचारी को बचाने की कोशिश में हैं. वहीं, बीएसए ने वेतन एरियर जैसे कामों से खुद को अलग बताते हुए बेसिक शिक्षा महकमे से ही लेखा विभाग को अलग बता दिया. हालांकि उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details