प्रधानमंत्री आवास योजना के अपात्र लाभार्थियों से होगी रिकवरी, आदेश जारी - PM Awas Yojana fraud in Prayagraj
संगम नगरी प्रयागराज में प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है. सत्यापन के दौरान इन गड़बड़ियों का पता चला, तो मामले की जांच करवायी गयी. जांच में कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं. जांच के दौरान ही पता चला कि 455 अपात्रों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ लिया था. वहीं 140 मृतक भी इस आवास योजना का फायदा पा चुके हैं. मामले के संज्ञान में आने के बाद सीडीओ और जिला विकास अधिकारी की तरफ से ग्राम प्रधान और सचिवों को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा गया. प्रशासनिक अफसरों की सख्ती का नतीजा है कि 455 अपात्रों में से 252 लोगों से रकम की वसूली की जा चुकी है. वहीं बाकि बचे हुए 203 लोगों से वसूली के लिए कानूनी प्रक्रिया की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST