क्रीड़ा भारती के अधिवेशन में पहुंचे दत्तात्रेय होसबाले, जानिए क्या कहा - राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यवाह
लखनऊ : क्रीड़ा भारती का तीन दिवसीय अधिवेशन अयोध्या रोड स्थित एक वाटर पार्क में शुरू हुआ, जहां दत्तात्रेय होसबाले बतौर मुख्य अतिथि यहां मौजूद थे. यहां पूरे देश के बड़े खिलाड़ी औऱ कोच मौजूद रहे. जिसमें नारायण सिंह राणा, गोपाल सैनी, योगेश्वर दत्त औऱ ऐसे ही बड़े नाम इस अधिवेशन के उद्घाटन के मौके पर मौजूद रहे. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि बजरंगबली खिलाड़ियों के आदर्श होने ही चाहिए. हार और जीत को स्वाभिवक तौर पर लेना. कभी लड़ना नहीं है. खेल की भावना को मन में रखना ही होगा. उन्होंने कहा कि खेलों में आजकल मैच फिक्सिंग डोप के कारण लोगों का दिल टूटता है. पुरस्कार के साथ ही मेहनत, अनुशासन, सहयोग की भावना को विकसित करना ही क्रीड़ा भारती का काम है. पूरे देश में खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को जोड़कर हम यही कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्रीड़ा भारती इस दिशा में काम कर रही है. खेलो इंडिया, फिट इंडिया को सरकार आगे बढ़ा रही है. देश में वातावरण बन रहा है. ग्रामीण परिवेश के बच्चों के लिए भी खेल का वातावरण बनाना होगा. नेटवर्किंग करना होगा. खेल के भीतर भी खींचतान होना दुःखद है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST