उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मेरठ

ETV Bharat / videos

मेरठ में राष्ट्रीय लोकदल करेगा भाईचारा जनसंपर्क यात्रा की शुरुआत, घर-घर पहुंचेंगे पार्टी कार्यकर्ता - मेरठ लोकसभा चुनाव 2024

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 10:19 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 9:02 PM IST

मेरठ :मिशन 2024 के मद्देनजर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देश पर पार्टी आज से भाईचारा जनसंपर्क यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. पार्टी के युवा नेताओं से लेकर रालोद के तमाम प्रकोष्ठों से जुड़े नेताओं को इसके लिए निर्देश दिए गए हैं. राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव प्रतीक जैन ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि पार्टी मुखिया के निर्देश पर प्रत्येक जिले में कार्यकर्ता जनता से जनसंपर्क करेंगे. शुक्रवार से पार्टी लीडर्स एक साथ आमजन के बीच जाएंगे. बताया कि इस कार्यक्रम को भाईचारा जनसंपर्क यात्रा का नाम दिया गया है. जिसमें प्रत्येक दिन जहां सीनियर लीडर्स कम से कम 15 किलोमीटर तक की यात्रा करेंगे. वहीं युवा नेता और कार्यकर्ता हर दिन कम से कम 25 से तीस किलोमीटर की यात्रा करेंगे. पूर्व कैबिनेट मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता डॉक्टर मेहराजुद्दीन ने कहा कि अब फिर एक बार रालोद जनता के बीच जाएगी. पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा ने कहा कि रालोद के कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे और लोगों से उनकी समस्याएं भी समझेंगे. राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं की मानें तो मेरठ की 5 विधानसभाओं में ढाई माह तक यह यात्रा चलने वाली है. इसी तरह बाकी यूपी वेस्ट के जिलों में भी पार्टी मुखिया के निर्देश पर जनता के बीच जाने के लिए कार्यकर्ताओं ने रोडमैप तैयार कर लिया है. मेरठ में यह यात्रा मेरठ दक्षिण विधानसभा से शुक्रवार से शुरु होगी.

Last Updated : Dec 1, 2023, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details