PCS-J Result 2022 में रश्मि को पहले ही प्रयास में मिली तीसरी रैंक, जानिए इनकी सफलता की कहानी - पीसीएस जे परीक्षा 2022 रिजल्ट
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 31, 2023, 4:08 PM IST
यूपी के कासगंज में रहने वाली रश्मि सिंह ने पीसीएस जे परीक्षा 2022 में प्रदेश में तीसरी रैंक पाकर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाने वाले अपने पिता के सपने को साकार कर दिया है. अपने पहले ही प्रयास में रश्मि ने यह मुकाम पाया है. रश्मि सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. रश्मि ने द्रौपदी देवी जाजू इंटर कॉलेज से 2012 में हाईस्कूल और 2014 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में विद्यालय में टॉप किया था.उसके बाद 2015 से 2020 के बीच AMU से BA LLB पूरी की और उसके बाद दिल्ली में रहकर पीसीएस जे की तैयारी की. रश्मि सिंह ने बताया कि उनके पिता शुरू से ही मुझे जज बनने के लिए प्रेरित करते थे. वहीं, रश्मि के पिता नरेंद्र कहते हैं कि इंजीनियरिंग में जगह नहीं थीं और लोग आईएएस, पीसीएस की तरफ भाग रहे हैं. इसीलिए मैंने अपनी बेटी को ज्यूडिशियली में जाने के लिए प्रेरित किया. रश्मि ने कहा कि युवाओं को सोशलम मीडिया का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. लेकिन, सार्थक रूप में.