देव दीपावली के मौके पर सुनिए काशी का ये खास रैप सान्ग... - देव दीपावली के महत्व
वाराणसी में देव दीपावली (dev deepawali varanasi) का पर्व हर्ष के साथ मनाया जा रहा है. ऐसे में काशी का एक ऐसा युवा जो रैप सॉन्ग के जरिए लोगों को देव दीपावली के महत्व को बता रहा है. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विद्यार्थि विकास तिवारी जो कि रैप काशी के नाम से प्रसिद्ध हैं, उन्होंने ने देव दीपावली पर एक रैप सॉन्ग (rap song on dev deepawali) तैयार किया. वहीं उनके साथी अभिषेक कुशवाहा माहीन पांडे ने गिटार के जरिए इस इस रैप सॉन्ग पर चार चांद लगा दिए है. देखिए विकास और अभिषेक कुशवाहा का ये रैप सॉन्ग...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST