उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

रामपुर विधानसभा उपचुनाव, जानिए क्या बोले कायस्थ समाज के लोग

By

Published : Nov 26, 2022, 10:51 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

रामपुर : जिले में विधानसभा 37 का उपचुनाव, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी दोनों ही जीत का दावा कर रहे हैं. इस उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी नहीं उतारा है. अब मैदान में सपा और भाजपा है और 8 निर्दलीय प्रत्याशी हैं, लेकिन मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी में है. भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी आकाश सक्सेना हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी से आसिम राजा हैं. भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना कायस्थ समाज से आते हैं. रामपुर विधानसभा उपचुनाव (Rampur assembly by election) को लेकर कायस्थ समाज ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आकाश सक्सेना पर दोबारा भरोसा जताया है. लोगों ने बताया भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना को कायस्थ समाज का तो वोट मिल ही रहा है, उसके अलावा अन्य समाज के लोगों का भी भाजपा प्रत्याशी को प्यार और समर्थन मिल रहा है. इस बार यह चुनाव इतिहास रचेगा और भारतीय जनता पार्टी का कमल का फूल खिलेगा. हालांकि दावे दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी और उनके समर्थक कर रहे हैं, लेकिन यह जनता तय करेगी 5 दिसंबर को इस बार आजम खान का जलवा बरकरार रहेगा या नया विधायक रामपुर की जनता को मिलेगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details