रामपुर उपचुनाव, दिलचस्प होगा मुकाबला, जानिए तुर्क बिरादरी ने कहा - रामपुर का विधानसभा उपचुनाव
रामपुर : जनपद रामपुर का विधानसभा उपचुनाव (Rampur assembly by election) काफी दिलचस्प होता जा रहा है. हर दिन इस उपचुनाव में नए-नए मोड़ आ रहे हैं. इस बार चुनाव काफी कड़े मुकाबले के साथ होगा, क्योंकि इस बार समाजवादी पार्टी के अपने ही लोग बगावत पर उतारू हैं. तुर्क बिरादरी जो आजम खान के हर प्रत्याशी को समर्थन करती थी उन्हें वोट देती थी, काफी नाराज है. उनका साफ कहना है कि वे समाजवादी पार्टी को वोट नहीं देंगे, जो पार्टी तुर्क बिरादरी को मान सम्मान देगी, पार्टी में जगह देगी, उन्हीं को वोट देंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST