Watch : रामलीला के नाम पर परोसी जा रही फूहड़ता, भीड़ जुटाने के लिए दिखाए जा रहे अश्लील नृत्य - हाथरस में रामलीला में अश्लील नृत्य
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 22, 2023, 8:37 AM IST
हाथरस:हाथरस जंक्शन कस्बे में इन दिनों रामलीला के नाम पर दर्शकों को भोंडा और अश्लील नृत्य परोसा जा रहा है. रामलीला में राम भक्ति की परंपराएं तारतार हो रही हैं. जंगलेश्वर मंदिर परिसर में इन दिनों रामलीला का आयोजन चल रहा है. लेकिन, यहां रामलीला में रामायण में वर्णित लीलाओं का कम और भोंडा और अश्लील नृत्य मंच से ज्यादा परोसा जा रहा है. इसका दर्शक भी खूब लुत्फ उठा रहे हैं. इसके पीछे आयोजकों की मंशा भले ही दर्शकों की भीड़ बढ़ाना रहा हो. लेकिन, यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. सालों से चली आ रही रामलीला की परंपरा में फिल्मी गानों पर अश्लील डांस से राम भक्तों को ठेस जरूर पहुंच रही होगी. इस तरह के अश्लील वीडियो रामलीला स्थल से हर रोज वायरल हो रहे हैं.