VIDEO: हरदोई के ऐतिहासिक मेले में पहलवानों ने कुश्ती में लगाए दांव, आप भी देखें रोमांचक मुकाबला - पहलवान बाबा बजरंगी
हरदोई:जनपद में श्री रामलीला मेला कमेटी द्वारा 13 मार्च से 15 मार्च तक 3 दिवसीय वार्षिक ऐतिहासिक कुश्ती प्रतियोगिता का नि:शुल्क आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में कुल 70 से ज्यादा मुकाबले के बीच अंतिम दिन 20 जोड़ों के बाद फैसला हुआ. इस प्रतियोगिता में अयोध्या के पहलवान बाबा बजरंगी व राजस्थान के शैतान सिंह के बीच अंतिम मुकाबला हुआ. यहां बाबा बजरंगी को विजयी घोषित किया गया. जीत के बाद बाबा बजरंगी ने सभी का अभिवादन किया. इसके बाद लोगों ने बाबा बजरंगी पर इनाम की बारिश कर दी. मेला कमेटी के संचालक राम प्रकाश शुक्ल ने बताया कि यह दंगल स्थानीय पहलवानों को मंच देने व कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जाता है.