उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अजगर

ETV Bharat / videos

जब आराम फरमा रहा था अजगर तो बना रहे थे लोग वीडियो, अब बन गया टेंशन - अजगर का वीडियो

By

Published : Jun 28, 2023, 6:59 PM IST

मेरठः जिले में एक अजगर का आराम फरमाना लोगों के लिए टेंशन का सबब बन गया है. बरसात के चलते शहर में बने नाले के बाहर बनी दीवार पर अजगर आराम से लेटा हुआ था. अजगर को देखकर आसपास के लोगों में कोतुहल पैदा हो गया. लोगों की चहलकदमी वहां बढ़ गई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ भी वहां एकत्र हो गई. उसके बाद लोग उसे काबू में तो करना चाहते थे, लेकिन डर के कारण अजगर के नजदीक कोई नहीं गया. इसी बीच वन विभाग की टीम को भी सूचित किया गया. वन विभाग की टीम जब तक वहां पहुंचती उससे पहले ही लोगों की चहलकदमी देखकर अजगर नजदीक के नाले की तरफ ही उतर गया. स्थानीय लोग अब यह नहीं समझ पा रहे कि अजगर वहां आखिर आया कहां से था और अभी वहीं कहीं है या नहीं. इस बारे में डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि जो भी सर्पधारी प्रजातियां होती हैं, जब बरसात का मौसम आता है तो उनका बहत की तरफ प्रस्थान होता है. जिस इलाके का वीडियो स्थानीय लोगों ने शेयर किया, वहां बराबर में ही एक नाला है. वन विभाग की टीम ने वहां पूरा सर्च ऑपरेशन भी चलाया है. बहुत घबराने की जरूरत नहीं है. टीम रेगुलर क्षेत्र में घूमती रहती ही है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details