मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंगस्टर की 55 लाख की संपत्ति कुर्क - समाज विरोधी क्रियाकलाप
बाराबंकी जिला प्रशासन और पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंगस्टर अनवार की 55 लाख रुपये की अचल संपत्ति को धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया है. अनवार जैदपुर का मजारिया हिस्ट्रीशीटर एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य है. पुलिस के अनुसार अनवार द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी कर अवैध कारोबार से धनोपार्जन से स्वयं एवं परिजनों के नाम पर अवैध रूप से अचल सम्पत्तियां अर्जित की गई हैं. अभियुक्त की अचल सम्पत्ति को धारा 14(1) उप्र गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत मंगलवार को कुर्क कर लिया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST