आबकारी एवं मद्यनिषेध मंत्री पहुंचे मेरठ, कहा- यूपी के लिए नहीं हैं आजम खान कोई मुद्दा - ईटीवी भारत यूपी न्यूज
आबकारी और मद्यनिषेध मंत्री नितिन अग्रवाल सोमवार को मेरठ पहुंचे. जहां उन्होंने मेरठ और सहारनपुर मंडल के विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि पिछले वित्तिय वर्ष में 36 हजार करोड़ रुपये का राजस्व प्रदेश सरकार को विभाग ने दिया था, लेकिन इस बार 20 प्रतिशत अधिक राजस्व बढ़ाने का लक्ष्य तय किया गया है. इस दौरान आजम खान पर निशाना साधते कहा कि आजम खान यूपी के लिए कोई मुद्दा न हैं और न कभी थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST