Watch Video: जेल में बंद कैदी लोगों के जीवन में लाएंगे 'उजाला', जानिए कैसे? - Prisoners learning skill of making LED bulbs
महराजगंज: जिला कारागार के कैदी अब दूसरे के घरों को रोशन करेंगे. इसके लिए कौशल विकास मिशन के तहत एक संस्था कैदियों को एलईडी बल्ब बनाने का प्रशिक्षण दे रही है. इसके लिए जेल प्रशासन ने तीन घंटे का समय निर्धारित किया है. एक बैरक में वर्कशॉप भी तैयार किया गया है. कारागार के बंदी अब तक 100 से अधिक बल्ब बनाकर तैयार कर चुके हैं. जेल अधीक्षक प्रभात सिंह ने बताया कि वन जेल वन प्रोजेक्ट के तहत कौश विकास के सहयोग से कैदियों को एलईडी बल्ब बनाना सिखाया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य कैदियों को समाज की मुख्यधारा में लाना है. जिससे बाहर जाकर इनको रोजगार की समस्या न हो. कैदी जो बल्ब बनाते है उनको कारागार में भी यूज किया जाएगा. वहीं, भविष्य में मार्केट में उतारने की विचार किया जाएगा.