रायबरेली में प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिकाओं में हुई जमकर मारपीट, Video Viral - बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली
रायबरेली जनपद के डलमऊ विकास खंड (Dalmau Development Block) के खलीलपुर प्राथमिक विद्यालय में दो शिक्षिकाओं की आपस में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक व अन्य स्टॉफ के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. मामले में एक शिक्षिका ने दूसरी शिक्षिका के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST