सुभासपा चीफ बोले, सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी, बिना आरक्षण के नहीं होने देंगे चुनाव - सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी
लखनऊ : निकाय चुनाव को लेकर हाईकोर्ट द्वारा दिए गए आदेश और योगी सरकार के ओबीसी आरक्षण के लिए आयोग बनाने पर सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि पिछली सरकार में न्याय समिति की रिपोर्ट में जो भी आयोग बनाया गया है, उसका सरकार परीक्षण करा ले. उन्होंने कहा कि ये स्थानीय नेताओं के दबाव में अफसरों ने पिछड़ों के आरक्षण में गड़बड़ी की है. ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि वह भी सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष का बयान आया है. उन्होंने कहा कि हम इस चुनाव को तब तक नहीं होने देंगे जब तक पिछड़ों का आरक्षण लागू नहीं होता.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST