प्रयागराज में मुस्लिम समाज ने कांवड़ियों पर की पुष्प वर्षा, देखें वीडियो - ग्राम प्रधान डॉक्टर असद
प्रयागराजः धर्म और आस्था की नगरी प्रयागराज गंगा जमुनी तहजीब के लिए पूरे देश में जाना जाता है. मांडा क्षेत्र के मुस्लिम समाज ने ग्राम प्रधान डॉक्टर असद के नेतृत्व में सारे कामकाज छोड़कर शिव की भक्ति में लीन होकर रास्तों और मंदिरों में जाकर कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर रोजाना प्रसाद भंडारा वितरण कर रहे हैं. ग्राम प्रधान का कहना है कि यहां हिंदू मुस्लिम दोनों एक साथ मिलकर पर्व मनाते हैं. लेकिन कुछ लोग सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. हम उनको बता देना चाहते हैं, कि हिंदू मुस्लिम सब एक साथ मिलकर त्योहारों को मनाते हैं. उनका कहना है कि सांप्रदायिक एकता की मिसाल है. जिसके चारों तरफ बोल बम जय शिव शंकर की गूंज सुनाई दे रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST