किसान की बेटी ने मोबाइल व सोशल मीडिया से दूरी बनाकर लिखीं 12वीं में सफलता की कहानी - कन्नौज में यूपी बोर्ड टॉपर
कन्नौज: तिर्वा कस्बा के मुरैया बुजुर्ग गांव निवासी कमलेश कुमार की बेटी प्राची सिंह दोहरे ने इंटरमीडियट की परीक्षा में यूपी में पांचवां स्थान हासिल किया है. प्राची को 12वीं में 96.60 प्रतिशत नंबर मिले है. पिता किसान हैं साथ ही वह अपनी कार को किराए पर चलाकर परिवार भरण पोषण करते है. माता सरोजनी गृहणी है, बेटी की सफलता से सभी परिजन खुश नजर आ रहे है. प्राची ने कहा कि वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व टीचरों को देना चाहती है. सभी लोग लगातार आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते रहे. प्राची ने बताया कि वह डॉक्टर बनकर गरीबों की मदद करना चाहती है. आते जाते गरीबों व असहाय लोगों को देखकर उनकी मदद करने का ख्याल आया. देश में अच्छे डॉक्टरों की कमी है, जिस कारण लोगों को बेहतर इलाज नहीं मिल पाता है. प्राची ने बताया कि सफलता पाने के लिए रोजाना करीब छह घंटे तक पढ़ाई करती थी. इस दौरान मोबाइल व सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाई रखी. पिता कमलेश ने बताया कि बेटी को डॉक्टर बनाने के लिए और कड़ी मेहनत करेगें. बेटी को हरहाल में डॉक्टर बनाएंगें.