दिवाली से पहले कुम्हारों ने बयां किया दर्द, बोले- बारिश ने सपनों पर फेरा पानी - मिट्टी के दीये
वाराणसीः दीपावली दीपों का त्योहार है. इस दिन सभी के घरों में रोशनी देखने को मिलती है, लेकिन वाराणसी के कुम्हारों के घरों में इस बार दीपावली फीकी रहने वाली है. उन्हें दीयों के ऑर्डर तो मिले हैं, लेकिन ऑर्डर तैयार नहीं हो पा रहे हैं. वजह है बिजली, पानी और मिट्टी की महंगाई. मिट्टी महंगी होने से खरीद में दिक्कत आ रही है. वहीं, बारिश ने पूरा त्योहार खराब कर दिया है. यूपी सरकार कुम्हारों के अच्छे दिनों के लिए पूरा प्रयास कर रही है. सरकारी आयोजनों के लिए दीये ऑर्डर किए गए हैं. वहीं, शहर में बारिश ने जहां दीये बनाने का काम खराब कर दिया. दीया बनाने वाले सुनील प्रजापति ने कहा कि हम प्रतिदिन छह हजार दीये तैयार करते हैं, जिसमें हमारे परिवार के 10 लोग शामिल होते हैं. इन दीयों को तैयार करने में प्रतिदिन 400 रुपये की मिट्टी 100 रुपये की बिजली,200 रुपये के उपले की लागत आती है. इसमें हम 10 लोगों का मेहनताना भी होता है. इतना बनाने के बाद यह दीये बाजार में 30 से 35 रुपये सैकड़ा में बिकते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST