बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष के गांव में स्वच्छता अभियान की खुली पोल, तालाब में लगा गंदगी का अंबार - स्वच्छ भारत अभियान
इटावा: जनपद के ब्लॉक बढ़पुरा का गांव विक्रमपुर में बना तालाब गंदगी में तब्दील हो गया है. सीएम योगी सरकार के निर्देश के बावजूद भी गांव के तालाबों की सफाई नहीं की जाती है. यह गांव भारतीय जनता पार्टी के नेता मानवेंद्र सिंह चौहान का है. जो मौजूदा समय में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और एमएलसी हैं. गांव निवासी विनीत चौहान ने बताया कि उनके ग्राम पंचायत में 5 तालाब हैं. जिसमें 2 तालाबों पर दबंगों का कब्जा है. जबकि 3 तालाब गंदगी से भरे हुए हैं. विनीत ने बताया कि तालाब पर कब्जा और गंदगी की शिकायत जिला प्रशासन से किया गया. लेकिन तालाब की सफाई नहीं हुई. जबकि इस समय आई फ्लू जैसी संक्रमण बिमारियां फैली हुई है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान और अमृत सरोवर के लिए सरकार अच्छा खासा बजट खर्च कर रही है. लेकिन भ्रष्टाचार के चलते इन योजनाओं पर जिम्मेदार अधिकारी पलीता लगाते नजर आ रहे हैं. यह हालत सिर्फ विक्रमपुर गांव की नहीं है. बल्कि जिले के कई गांव की यही स्थिति है.