स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के बाद जमकर झूमे पुलिसकर्मी, देशभक्ति गानों पर नाचकर मनाया जश्न - गोंंडा पुलिसलाइन में नाचे पुलिकर्मी
गोंडा:स्वतंत्रता दिवस पर एसपी कार्यालय में ध्वजारोहण के बाद पुलिसकर्मी देशभक्ति गानों पर जमकर झूमे. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद एएसपी ने पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई. वहीं, ध्वजारोहण के बाद पुलिस कर्मियों ने देशभक्ति गानों पर जमकर झूमे और नाचे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.वायरल वीडियो में दो पुलिस पुलिसकर्मी "जिस्म तेरा सोने का हीरे मोती लाल जड़े हैं,तेरे दर पे हम सब तेरे पहरेदार खड़े हैं", गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग पुलिस कर्मियों के डांस की सराहना कर रहे हैं.