ETAH MAHOTSAV: "जो राम को लाए हैं,हम उनको लायेंगे"...कन्हैया मित्तल नाईट में भजनों पर जमकर झूमे लोग
एटा:जिले के रामलीला मैदान में एटा महोत्सव चल रहा है. जिसमें मंगलवार रात कन्हैया मित्तल नाईट का कार्यक्रम हुआ. जिसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. जगह न मिलने के बाद भी धक्का मुक्की के बीच लोग कार्यक्रम देखने के लिए डटे रहे. गायक कन्हैया नाइट में भजनों का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला. शाम के कार्यक्रमों का समय 7 बजे रखा गया था. लोगों में गायक कन्हैया मित्तल को देखने-सुनने के लिए काफी उत्साह था.जिसके चलते तमाम लोग तय समय से पहले ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगे थे. 8 बजे तक पंडाल खचाखच भर गया. लेकिन कन्हैया को आने में देरी होती रही और भीड़ बढ़ती गई. रात 10.15 बजे कन्हैया मित्तल मंच पर पहुंचे तो भीड़ का उत्साह और बढ़ गया. कन्हैया मित्तल ने अपने प्रसिद्ध गाना जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे के अलावा हारा हूं बाबा, रामजी की सेना चली आदि भजनों के जरिए दर्शकों की जमकर तालियां लूटीं.