उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

एलएसजी का काफिला

ETV Bharat / videos

लखनऊ में IPL खिलाड़ियों को अपने पास देखकर झूमे फैंस, देखें VIDEO - लखनऊ में भारतीय खिलाड़ी

By

Published : Mar 26, 2023, 10:11 PM IST

लखनऊः31 मार्च से एक बार फिर आईपीएल की धूम मचेगी. क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से आईपीएल का साल भर इंतजार करते हैं. इस बार का आईपीएल लखनऊ के लिए और भी खास होने वाला है, क्योंकि इकाना स्टेडियम में आईपीएल के सात मैच खेले जाएंगे. लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच एक अप्रैल को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में मुकाबला होगा. इस मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में इकाना स्टेडियम में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है. ज्यादा से ज्यादा दर्शक मैच देखने स्टेडियम आएं इसके लिए रविवार शाम लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने लखनऊ की सड़कों पर रोड शो निकाला. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के रोड शो की शुरुआत राजधानी के चौक इलाके से हुई. 10 गाड़ियों में बैठकर टीम के प्लेयर शहर घूमने निकले. रूमी गेट से अंबेडकर पार्क तक एलएसजी का काफिला निकला. बड़ी संख्या में शहरवासियों ने टीम का स्वागत किया. खिलाड़ियों ने  जनता से सीधा संवाद किया. टीम के कप्तान केएल राहुल ने लोगों से समर्थन मांगा. अपने चहेते खिलाड़ियों के दीदार के लिए बड़ी संख्या में फैंस पहले से ही जमावड़ा लगाए हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details