अमरनाथ हादसे में उन्नाव के दो लोगों की मौत, जिला प्रशासन तलाश रहा पता
श्रीनगर में आठ जुलाई को पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ था. उस हादसे में कई लोगों की मौत हुई थी. हादसे के कई दिनों बाद श्रीनगर के डीएम का पत्र उन्नाव जिला प्रशासन को मिला है. पत्र में लिखा है कि 8 जुलाई को श्रीनगर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से हुए हादसे में उन्नाव के दो लोगों की मृत्यु हुई है. श्रीनगर के डीएम की ओर से जारी पत्र में दो लोगों के नाम तो लिखे गए हैं लेकिन उनकी कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है. ऐसे में जिला प्रशासन के सामने दोनों मृतकों का पता तलाशना चुनौती बन गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST