मुस्लिम समाज ने यहां कांवड़ियों पर बरसाए फूल, देखें वीडियो
बागपत: बड़ौत नगर में मुस्लिम समाज के लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल पेश की है. मुस्लिम भाईयों ने गुलाब देकर कांवड़ियों का स्वागत कर किया और हर हर महादेव के नारे के साथ उन पर पुष्प वर्षा की. इसके अलावा हरिद्वार से गंगा जल लेकर शिवालयों की ओर पैदल कूच कर रहे शिव भक्तों की सेवा के लिए जगह-जगह भोजन से लेकर स्वास्थ्य तक के इंतजाम किए हैं. सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद नौसाद मलिक का कहना है कि इसके जरिए वो नफरत फैलाने वालों को यह संदेश देना चाहते हैं कि बागपत जिला हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल है. यह गंगा-जमुनी तहजीब से जाना जाता है और यहां सभी मिल-जुलकर रहते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST