कानपुर में दबंगों ने ट्रैफिक पुलिस को पीटा, देखें VIDEO - kanpur viral video
कानपुर जिले का एक वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कुछ दबंग बेरहमी से लात घुसा से पीट रहे हैं. पीटने वाले एक दबंग ने असलहा भी लगा रखा है. वायरल वीडियो कानपुर कोर्ट के निकट पैराडाइज होटल के सामने का बताया जा रहा है. दबंग चौराहे के किनारे गाड़ी खड़ी करने जा रहे थे, तभी चौराहे पर तैनात हवलदार ने उनसे गाड़ी पार्किंग में ले जाने को कहा. इसके बाद दबंगों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई और देखते ही देखते दबंगों ने पुलिसकर्मियों पर लात घुसा से हमला कर दिया. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि वीडियो की जानकारी उनको मिली है. वीडियो की सत्यता की पड़ताल की जा रही है. अगर वीडियो में सत्यता होगी तो दोषियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST