अयोध्याः पुरानी रंजिश में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम - अयोध्या ताजा खबर
अयोध्याः थाना पटरंगा के सरैठा गांव में पुरानी रंजिश के चलते बुधवार रात 5 लोगों ने एक शख्स को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया था. उसे लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. यहां शुक्रवार देर रात उसकी मौत हो गई. मौत के बाद जैसे ही शव गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया. परिवार वालों ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था. लेकिन, अधिकारियों के काफी मनाने पर शनिवार सुबह परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया. सीओ रुदौली संदीप सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर गांव के ही 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST