उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

बांदा: अस्पताल की बिजली बाधित तो अंधेरे में डॉक्टर इलाज करने को मजबूर, योगी सरकार में बेहाल स्वास्थ्य व्यवस्था

By

Published : Jul 23, 2022, 8:55 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

योगी सरकार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर चाहे जितना भी गंभीर हो, लेकिन जिले में बैठे जिम्मेदार सरकार के आदेशों को लेकर जरा भी गंभीर दिखाई नहीं दे रहे. आए दिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की लापरवाही व संवेदनहीनता की जगह-जगह से खबरें सामने आती रहती हैं. इसी क्रम में बांदा जिला अस्पताल में जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते यहां लगभग 18 घंटे तक मरीजों और डॉक्टरों को बिना लाइट के ही अस्पताल में रहना पड़ रहा है. जिसके चलते जहां गर्मी में लोग बेहाल नजर आए तो वहीं डॉक्टरों को मरीजों का अंधेरे में इलाज करना पड़ा. बड़ी बात यह है कि जिला अस्पतालों के लिए बिजली विभाग एक स्वतंत्र फीडर उपलब्ध कराता है. लेकिन यहां पर स्वतंत्र फीडर की ही लाइट गोल हो जाने के चलते पूरा अस्पताल बिना लाइट के रहा. यहां पर उपलब्ध जनरेटर भी गर्म हो जाने के चलते बंद हो गए हैं और पूरी तरह से जिला अस्पताल की लाइट बाधित रही.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details