उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

भगवान परशुराम की जयंती

ETV Bharat / videos

भारत ही नहीं विदेशों में भी छाए भगवान परशुराम, जयंती पर फरसा लहरा कर युवाओं ने किया डांस - प्रयागराज की खबरें

By

Published : Apr 22, 2023, 10:58 PM IST

सुलतानपुर/प्रयागराजःभगवान परशुराम की जयंती पर सुलतानपुर में फरसा लहराकर युवाओं ने उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. इस दौरान व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक ने कहा कि यूपी और देश ही नहीं विदेशों में भी भगवान परशुराम का क्रेज बढ़ रहा है. लोग उनके अनुयायी बन रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में इसकी गूंज सुनाई दे रही है. वहीं, प्रयागराज में हाथों में भगवान परशुराम का फरसा लिए सड़कों पर नाचते गाते उतरे परशुराम भक्तों ने भव्य शोभायात्रा निकाली. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के अमन चैन की भगवान से कामना करते हैं. हवन, पूजन और फरसे का पूजन करते हुए लोक कल्याण हित की भावना को आगे लेकर भगवान परशुराम की आरती उतारी गई. सामूहिक रूप से कल्पवृक्ष का पूजन अर्चन कर गोलाघाट पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन शामिल हुए. शोषित, वंचित, पीड़ित, दलित समेत अन्य समाज के भगवान परशुराम रक्षक रहे. यूपी ही नहीं, बल्कि संपूर्ण भारत समेत विदेशों में भी भगवान परशुराम का जन्म दिवस मनाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details